रोम, 04 अप्रैल (शिन्हुआ)। इटली में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों में 760 संक्रमितों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 14,681 हो गयी है। नागरिक सुरक्षा विभाग ने की तरफ से गुरुवार को जारी किये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक 119,827 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है। विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली ने पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 2477 नए मामले दर्ज किये गए है। उन्होंने बताया कि इटली में वर्तमान में कोरोना के 85,388 सक्रिय मामले है, जिनमें से 28,540 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा 4068 संक्रमित गहन देखभाल में है और शेष को उन्हीं के घरों में क्वारंटाइन किया गया है। श्री एंजेलो के अनुसार गुरुवार को 1431 लोग स्वस्थ हुये है, जिन्हें मिलाकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 19,758 हो गयी है। विश्व के अधिकांश देशों में महामारी बन कर कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 1 लाख लोग इससे संक्रमित हैं।