वाशिंगटन, 03 अप्रैल (वार्ता)। अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी से अब तक 6,088 लोगों की मौत हो गयी है और 2,45,573 लोग संक्रमित हैं। जॉन्स हॉपङ्क्षकस यूनिवर्सिटी की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार न्यूयॉर्क में अब तक सर्वाधिक 1,562 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई है। अच्छी बात यह है कि अब तक 9,228 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अमेरिका में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की सं या दुनिया में सबसे अधिक है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अब तक 10 लाख से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 53,000 से अधिक लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।