39.7 C
Muzaffarnagar
Tuesday, April 22, 2025

कोरोना के कारण अमेरिका में बेरोजगारी दावों में वृद्धि

वाशिंगटन, 03 अप्रैल (वार्ता)। अमेरिका में घातक कोरोना वायरस से मची तबाही के कारण इस सप्ताह करीब 66 लाख अमेरिकियों ने रोजगार अर्जी दायर की है, जो पिछले सप्ताह के मुकाबले लगभग दोगुना है। श्रम विभाग ने गुरुवार को अपने साप्ताहिक बेरोजगार दावों की रिपोर्ट में यह जानकारी दी। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार 21 मार्च को खत्म हुए सप्ताह तक 24 हजार लोगों ने रोजगार के लिए अर्जी दी, जिसे मिला कर करीब 33,07,000 लोगों ने पिछले सप्ताह नौकरी के लिए आवेदन किया है। रिपोर्ट में कहा गया, ”कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण नौकरी के लिए आवेदन बढ़े है। सभी राज्यों में नौकरी को लेकर स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है।ÓÓ गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ता जा रहा है और इस वायरस की चपेट में आने से बुधवार तक करीब 4754 लोगों की मौत हो गयी है और देशभर में 213,000 लोग इस वायरस से संक्रमित है, जो विश्व के किसी भी देश में सबसे अधिक है। इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41920 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 852,486 लोग इससे संक्रमित हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles