मोरना, 3 अप्रैल। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में युवाओं के दल ने एकत्रित होकर कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर नगरी को सैनेटाइज किया तथा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री गेहूं, चावल आदि सामान वितरित किया गया।
युवा भाजपा नेता अमित राठी के संयोजन में सोनू, विकास, पुनित, गोविंद शर्मा, मनोहर लाल, पोपी, अभिनव राणा, संदीप कुमार आदि युवाओं ने शुक्रवार को ट्रैक्टर के पीछे टैंकर में कीटनाशक दवाई भरकर तीर्थनगरी की विभिन्न गलियों व मुख्य रास्तों आदि पर कीटनाशक का छिड़काव कर नगरी को सैनेटाइज किया। यूथ क्लब ने कस्बा भोकरहेड़ी के कई दर्जन जरूरतमंदों व महिला वृद्ध आश्रम में खाद्य सामंग्री गेहूं, चावल आदि सामान वितरित किया गया। उधर, गांव महमूदपुर माजरा में गगन चैधरी, हरपाल सिंह, अशोक कुमार, राजेंद्र आदि ने दर्जनों जरूरतमंदों को खाने पीने का राशन वितरित किया।