मुजफ्फरनगर, 3 अप्रैल। लॉकडाउन के अनुपालन में दूसरे जुमे की नमाज घरों में अदा की गयी। मुस्लिमों ने अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए परिजनों संग नमाज अदा की। मोरना, भोपा, ककरौली क्षेत्र के गांवों मुस्लिमों ने घर पर जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। थाना भोपा व थाना ककरौली पुलिस द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने को विभिन्न गांवों में दौरा किया। ग्रामीणों से घरों में रहने की अपील करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों को कडी कार्रवाई की चेतावनी दी।