नई दिल्ली, 3 अप्रैल। कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने खेल जगत से जुड़े लोगों से संवाद किया। वीडियो कॉल के जरिए पीएम ने 49 खेल हस्तियों से बात की। इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली शामिल हुए।
खेल हस्तियों के साथ वीडियो कॉल में खेल मंत्री किरण रिजिजू भी जुड़े। इस वीडियो कॉल में कुछ खिलाड़ियों को अपना दृष्टिकोण रखने का मौका मिला। जानकारी के मुताबिक खिलाड़ियों से सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की गई है। इसके पीछे इस बात को सुनिश्चित करना था कि ये खिलाड़ी लोगों को घरों के अंदर ही रहने और उन्हें सुरक्षित रहने का संदेश दें सकें। पीएम जानते हैं कि कोरोना के खिलाफ जागरूकता लाने में खिलाड़ी बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली के अलावा भाग लेने वाले अन्य शख्सियतों में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जहीर खान, युवराज सिंह भी हैं।
वीडियो कॉल से जुड़ने वालों में ओलंपिक रजत पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, शतरंज के जादूगर विश्वनाथन आनंद, स्प्रिंटर हिमा दास, मुक्केबाजी के सितारे एमसी मेरीकॉम और अमित पंघल, पहलवान विनेश फोगाट, शूटिंग सनसनी मनु भाकर सहित अन्य एथलीट शामिल हैं।