मुज़फ्फरनगर 03 अप्रैल (बु.)। ख़बर जनपद मुज़फ्फरनगर से है, जहाँ एसएसपी ने लॉक डाउन का नियमित रूप से और सख़्ती से पालन कराने के लिए एक स्कीम का उन लोगों को ऑफ़र दिया है जो इस लॉक डाउन में हिरण की कस्तूरी लगाए घूम रहे है। एसएसपी अभिषेक यादव ने ऐसे लोगो को चिंहित करके पहले तो उनका मोर की तरह मचलते, घूमते, फिरते वीड़ियो बनवाया, उसके बाद उनके घर जाकर उन्हें लॉक डाउन 2 की उपाधि से नवाज़ने के लिए उनके सम्बंधित थाना या कोतवाली में भेजा जा रहा है।
जी हाँ जनपद मुज़फ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव ने आज इस प्रतियोगिता के सबसे पहले विनर को उसकी उपाधि से नवाज़ने के लिए पहले तो उसकी पहचान सुनिश्चित कराई, उसके बाद उसके घर के पते पर ख़ुद जाकर पूरे मौहल्ले में उसका नाम लेकर उसको उसके लॉक डाउन 2 के सफ़र को तय करने के लिए सम्बंधित थाना रवाना कर दिया।
चलिए अब आप वीड़ियो में सुनिए कैसे हुई ये प्रतियोगिता ओर फिर कैसे हुए चयन।