लखनऊ, 3 अप्रैल। देश में बढ़ते कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रवैया अपनाते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर योगी सरकार सख्त है। प्रदेश में किसी भी स्थान पर पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। योगी सरकार का ये फैसला अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर जिलों में पुलिस पर हुए हमलों को लेकर आया है। लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने के लिए मना करने पर कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।
इसके अलावा गाजियाबाद की घटना की भी योगी सरकार ने कड़ी निंदा की है। गाजियाबाद में तब्लीगी जमात के लोगों द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों से बदसलूकी के मामले में सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है कि ऐसी प्रवृत्ति के लोगों को कानून का पालन करना सिखाओ। इंदौर जैसी घटना यूपी में कहीं नहीं दिखनी चाहिए, इसके लिए कानूनन जो भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी हो उसे कीजिए।
दरअसल गाजियाबाद के एक अस्पताल में तब्लीगी जमात को लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था लेकिन इन लोगों की हरकतें सामान्य नहीं थी। अस्पताल के महिला स्टाफ ने शिकायत की है कि जमात के लोग अस्पताल में अश्लील गानें सुनते हैं, अश्लील इशारें करते हैं, बीड़ी और सिगरेट मांगते हैं और अस्पताल में बिना कपड़ों के घूमते हैं। महिला स्टाफ की शिकायत पर जिला सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) ने घंटाघर कोतवाली में इस बारे में सूचना दी। शिकायत के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। अब जानकारी मिल रही है कि महिला पुलिस कर्मचारियों और महिला स्वास्थ्यकर्मियों की जगह पुरूष पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे।
गाजियाबाद ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के इंदौर में भी स्वास्थ्यकर्मियों से बदसलूकी की खबरें सामने आई हैं। दरअसल कोरोना की स्क्रीनिंग के लिए गए डॉक्टरों और नर्सों पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार करते हुए शिवराज सरकार ने NSA लगाने के आदेश दिए थे। वैसे ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी साफ किया कि इंदौर जैसी घटना अगर होती है तो दोषियों पर लग सकता है NSA