32.5 C
Muzaffarnagar
Tuesday, April 22, 2025

बागपत में वसूली करने वाले पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

बागपत, 02 अप्रैल (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस द्वारा वसूली की शिकायत के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह यादव ने दो उपनिरीक्षक एवं हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर करते हुए दो कांस्टेबलों को निलंबन कर दिया। श्री यादव ने आज यह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन को 100 प्रतिशत सफल बनाने के लिए बागपत जिले में 11 बैरियर स्थापित किए गए हैं। खेकड़ा क्षेत्र में पुलिस चौकी डूंडाहेड़ा बैरियर पर वाहनों से पुलिसकर्मियों द्वारा रुपए वसूलने की शिकायते मिल रही थी। उन्होंने मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। जांच के बाद वसूली करने की शिकायत सही पाई गई। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में डूंडाहेड़ा पुलिस चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल हेमंत और बबलू को निलंबित कर दिया। इसके अलावा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा,उप निरीक्षक रिछपाल और मु य आरक्षी वीरेश की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच सीओ सिटी बागपत को दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles