तेल अवीव, 02 अप्रैल (स्पूतनिक)। विश्वभर में फैल चुके जानलेवा कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रसार को रोकने के लिए इजरायल सरकार की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण लगभग 25 प्रतिशत इज़रायलियों की नौकरी चली गयी है। स्थानीय मीडिया ने इज़रायल राष्ट्रीय रोजगार सेवा (आईएनईएस) के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। ग्लोब्स बिजनेस के अनुसार मार्च के शुरुआत में आईएनईएस ने 843,945 नए नौकरी चाहने वालों को पंजीकृत किया है, जिसे मिला कर देश में बेरोजगारों की कुल संख्या 10,04,316 हो गयी है। यह संख्या इज़रायल के कार्यशील आबादी का 24.1 प्रतिशत है। इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को देश को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना महामारी की चपेट में आई अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए सरकार 80 बिलियन शेकेल (लगभग 22.5 अरब डॉलर) आवंटित करेगी। इज़रायल में कोरोना वायरस के अब तक 5591 मामले सामने आ चुके हैं और देश में करीब 21 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने से मौत हो गयी है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने आवाजाही समेत दस से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है।