अंग्रेजी नव वर्ष 2025 आज शुरू हो गया है इस नव वर्ष का किस बात का विरोध करना बस अच्छे से अपना सनातनी नव वर्ष याद हो और उसके तथ्यों का पता हो तो आपके लिए विक्रम संवत जो चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि में माता के नवरात्र के साथ आता है उसमें अनेकों उपलब्ध है यदि कोई 1 जनवरी को मनाया जाने वाले नव वर्ष की उपलब्धि ब्राह्मण ज्योतिष अथवा कोई और धर्म का ज्ञाता यदि यह बताता हो कि इस नव वर्ष को जरूर बनाएं हमारे अनुसार तो जीवन में किसी भी दौर में 1 जनवरी पर लगभग अंधेरे का ही साया रहता है कोई शुभ मुहूर्त शुभ विवाह या अन्य कोई शुभ कार्य 1 जनवरी से प्रारंभ होते नहीं दिखाई देते सीधी भाषा में कहे तो सनातन संस्कृति ग्रह शास्त्रों के अनुसार अंधेरी के दिनों में आने वाले इस नव वर्ष को सिर्फ कैलेंडर और तारीख बदलने वाला नव वर्ष ही माना जाएगा इसकी अतिथि यह कहीं उपयोगी नहीं है और इसका विरोध करने की भी इसलिए आवश्यकता नहीं कि यदि हमें अपनी संस्कृति अपने चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष के तथ्यों की जानकारी हो तो विरोध की आवश्यकता नहीं है हमारे सनातनी नव वर्ष में सभी प्रकार के शुभ कार्य प्रत्येक समाज के लोग आसानी से कर सकते हैं मां की पूजा से लेकर गृह प्रवेश विवाह इत्यादि सभी शुभ कार्य इसी नव वर्ष में होती दिखाई पड़ते हैं।