बृहस्पतिवार को भी बारिश ने दिन निकलते ही गरीब के आशियाने पर कहर ढहाया, घर में सो रहे ने सहित उसका पूरा परिवार मलबे। में दब गया, तेज़ आवाज़ सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मलबे दबे लोगो को बाहर निकालने का काम शुरू किया, जिसमे दो बच्चे और एक महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य परिजनों की तलाश अभी भी की जा रही हैं। घटना यूपी के बुलंदशहर की है जहा देर रात मकान भरभरा कर गिर पड़ा, जिसमे घर के अंदर सो रहा पूरा परिवार दब गया। जिसमे घायल नोरंगिलाल, पत्नी प्रवेश और बेटा बेटी को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। घटना थाना नरौरा क्षेत्र के गाँव खेड़िया का बताया जा रहा हैं।