मुजफ्फरनगर, 13 अगस्त (बु.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के बीच शहर के सरकूलर रोड स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज मैदान पर बने शहीद स्मारक स्थल पर 131 फुट की ऊंचाई पर लहराता राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बदहाल अवस्था में था, इसको लेकर न तो प्रशासन जागा और न ही इसकी देखरेख का जिम्मा उठाने वाला एमडीए विभाग, बदहाल अवस्था में लहराते इस तिरंगे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन में हलचल नजर आई और इस फटे मैले कुचेले राष्ट्रीय ध्वज को सोमवार को आनन फानन में उतार लिया गया।
साल 2018 में युवाओं में राष्ट्रवाद की अलख जगाने के लिए तत्कालीन केन्द्रीय वि मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. संजीव बालियान ने राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान पर 131 फुट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज स्थापित कराया था। इस ध्वज के नीचे ही शहीद स्मारक बनाया गया। यहां पर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर जिले के युवा पहुंचकर तिरंगे को सलामी पेश लहराता, तिरंगा बदहाल अवस्था में पहुंच जाता है, हवा के जोर के कारण कपड़ा फट जाता है। जबकि ांडा संहिता के अनुसार मैला कुचेला और फटी अवस्था में राष्ट्रीय ध्वज को फहराना दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है, लेकिन जीआईसी मैदान पर शान से लहराता यह बड़ा राष्ट्रीय ध्वज कई दिनों से बदहाल अवस्था में गगनचुंबी ऊंचाई पर लहरा रहा है। एक दिन पहले ही इसी राष्ट्रीय ध्वज के नीचे देश के अमर शहीदों और हर घर तिरंगा अभियान को समर्पित जज्बा दौड़ का आयोजन हुआ, यहां पर जन प्रतिनिधि और अधिकारी भी जुटे, हजारों महिला और पुरुषों ने हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ लगाई थी, लेकिन किसी की भी निगाह सिर के ऊपर लहराते बड़े तिरंगे की हालत पर नहीं पड़ी। सोमवार को बदहाल राष्ट्रीय ध्वज की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो जिला प्रशासन की फजीहत हुई। इसके बाद अफसर भी नींद से जागे और शाम को बदहाल अवस्था में 131 फुट की ऊंचाई पर लहराते तिरंगे को उतारने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही शहीद स्मारक पर साफ सफाई भी की गई। बताया गया है कि यहां पर 15 अगस्त को नया तिरंगा फहराया जायेगा।