32.2 C
Muzaffarnagar
Saturday, September 21, 2024

झमाझम बारिश से नगर की सड़के बन गई नाला, लोग बेहाल

मुजफ्फरनगर, 12 अगस्त (बु.)। रविवार शाम हुई मूसलाधार बारिश आम जनमानस के लिए – जरूर राहतभरी रही, मगर कुछ लोगों पर कहर बनकर टूटी। बारिश के कारण शहर की सड़कें और गलियां जलमग्न रहीं तो वहीं बाजार भी पानी से लबालब नजर आए। एसडी मार्किट समेत कई बाजारों में दुकानों के अंदर पानी घुसने के कारण व्यापारियों को लाखों का नुकसान भी सहन करना पड़ा, जबकि शहर से सटे गांव मुस्तफाबाद में पानी में उतरे करंट के कारण एक महिला और उसकी गाय की मौत हो गयी। जलभराव के कारण बड़ी संख्या में दुपहिया व चौपहिया वाहन पानी के बहाव के चलते गाड़ियों के साथ ही स्कूटर-मोटर साइकिलें पानी भर जाने के कारण बीच में बंद हो गई। वहीं पालिका क्षेत्र के निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया। हालांकि रविवार को मौसम विभाग के जारी आंकड़ों में मात्र 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि देर सायं तक जारी बारिश से तमाम लोगों का बुरा हाल दिखाई दिया। उधर, बारिश से फसलों को लाभ होगा।

श्रावण माह के पहले दिन से ही रिमझिम और झमाझम बारिश के बीच जनपदभर में मौसम प्रायः सुहाना बना हुआ है। इस बीच कुछेक दिनों को छोड़ दिया जाए तो इस बार बारिश में किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने के साथ आमजन को राहत ि भरा इस बीच साबित रहा। रविवार को करीब चार दिनों बाद सायं को शुरू हुई बारिश ने मौसम को, फिर से सुहाना कर दिया रविवार को इस कड़ी में शायद 4:30 बजे शुरू हुई झमाझम बारिश से नगर के हृदय स्थल शिव चौक के साथ ही मीनाक्षी चौक, प्रकाश चौक, झांसी की रानी, प्रेमपुरी, कृष्णपुरी समेत भोपाल रोड, मंडी, गांधी कॉलोनी, सुभाष नगर, सरवट, केशव पुरी, खालापार किदवईनगर, जनकपुरी, रामपुरी समेत अन्य निचली बस्तियों में जलभराव हो गया। इसके साथ ही शिवचौक समेत अन्य बाजारों में इस बीच दुकानों और कई अन्य मौहल्लों में घरों में पानी भर गया। इसके साथ मुख्य बाजारों से गली-मौहल्लों में आवागमन भी बाधित हो गया। मौसम में आए देर सायं बदलाव के चलते जिले में हालांकि मौसम. विभाग के पैमाने पर समय सीमा की बाध्यता के चलते अधिक बारिश रिकॉर्ड नहीं की जा सकी। हालांकि इस बीच बारिश ने शहर में हुए नाला सफाई के कार्य की भी पोल खोल दी। मौसम में आए बदलाव के बीच बारिश से अधिकतम मौसम 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि बारिश 20 एमएम रिकॉर्ड की गई। नगरीय क्षेत्र में सायं के वक्त बारिश से जलभराव के कारण शहर में मुख्य मार्गों से लेकर गली मौहल्लों तक के रास्तों पर जाम लगा रहा। इसके चलते यातायात व्यवस्था बेपटरी होती नजर आई। घास मंडी, अंसारी रोड, रुड़की रोड के साथ गली मौहल्लों की सम्पर्क गलियों में भी जाम की स्थिति बनी रही। देर सायं शुरू हुई बारिश से रविवार को घंटों तक जारी बारिश से जहां एक ओर जलभराव के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच बारिश का लुफ्त उठाने को छोटे बच्चों के साथ किशोर मुख्य बाजारों से गली- मौहल्लों में बारिश में भिगते दिखाई दिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles