जानसठ, 7 अगस्त (बु.)। मास्टरनी की गफलत की सजा एक मासूम को भुगतनी पड़ी। इलाके के एक गांव में अध्यापक छुट्टी के बाद छह वर्षीय स्कूली छात्र को स्कूल के कमरे में बंद कर घर चले गए। उसके घर ना पहुंचने पर परिजन तलाश करने पहुंचे तो छात्र स्कूल के कमरे में बंद मिला। परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर सह अध्यापिका के पति ने आकर स्कूल खोला तब कहीं जाकर बच्चे को कांपते हुए स्कूल के कमरे से बाहर निकाला गया। बीएसए ने मामले का संज्ञान लेते हुए सहायक अध्यापिका रविता रानी को निलम्बित कर दिया।
बताया गया है कि मंगलवार सुबह छह वर्षीय छात्र लक्की पुत्र अर्जुन निवासी गांव गुजरहेड़ी मजरा तालडा तहसील जानसठ कक्षा एक में पढ़नेके लिए प्राथमिक विद्यालय में गया। प्राथमिक विद्यालय गुजरेड़ी के स्कूल में दो कमरों में 39 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल में दो अध्यापिकाएं तैनात हैं। मंगलवार को राधिका पत्नी अर्जुन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका छह वर्षीय पुत्र लक्की प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है।. जिसमें प्रधानाध्यापिका सपना जैन और सह अध्यापिका रविता रानी पढ़ती हैं। उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया कि दोनों अध्यापिका बच्चों से झाडू व साफ-सफाई भी करवाती हैं। जब उनका पुत्र छुट्टी के बाद भी घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसे गांव और आसपास में तलाश किया। स्कूल के पास पहुंचने पर स्कूल के अंदर कमरे से लक्की के रोने की आवाज सुनाई दी। तब उन्हें पता चला कि स्कूल की छुट्टी के समय लक्की को अध्यापिका स्कूल में बंद करके चली गई हैं। मौके पर गांव वाले भी इकट्ठा हो गए। छात्र को स्कूल में बंद करने की सूचना प्रधानाध्यापिका सपना जैन और 1076 नंबर पर दी गई। सूचना पाकर सपना जैन ने अध्यापिका रविता रानी को फोन किया। रविता रानी ने अपने पति को स्कूल की चाबी लेकर स्कूल में भेजा। स्कूल खुलने पर बच्चा बदहवास हालत में पड़ा हुआ मिला। उसके बाद बच्चे को स्कूल से बाहर निकाला गया। राधिका ने रविता रानी के पति पर उसे और अपने देवर को गाली गलौंच देने का भी आरोप लगाया है। इस विषय में जब प्रधानाध्यापिका सपना जैन ने बताया कि बच्चा कैसे स्कूल में बंद रह गया यह पता ही नहीं चल पाया है। हो सकता है किसी ग्रामीण ने – साजिश कर पीछे की खिड़की से बच्चे को अंदर बंद कर दिया हो। एबीएसए राकेश गौड का कहना है कि वे आज पुरकाजी गये हुए थे। बच्चे के स्कूल में बंद होने का पता चला है। स्कूल के अध्यापक से बात की गई है जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।