14.5 C
Muzaffarnagar
Friday, November 22, 2024

हाईवे से नगर के मुख्य मार्ग तक गंजे बम-बम के जयकारे

 

मुजफ्फरनगर, 26 जुलाई (बु.)। बोल- बम, बम-बम और ओउम नमः शिवाय के जयघोष के बीच मुजफ्फरनगर की सीमा में हाईवे से गंग नहर कांवड़ यात्रा मार्ग के साथ नगर क्षेत्र तक हर ओर बाबा आशुतोष के जयघोष गूंजने लगे हैं। श्रावण माह शिव रात्रि की तैयारियों के बीच जुटे जिला प्रशासन ने जहां एक ओर ड्यूटी के प्रति सजग होने के साथ गैरहाजिर अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वहीं पालिका टीम साफ-सफाई के साथ जलभराव की दिशा में कोई कोर कसर बाकी रखने के मूड़ में नहीं है। इसके साथ हाईवे से नगर मुख्यालय में कांवड़ मार्गो पर लगातार कांवड़ सेवा शिविरों के खुलने का सिलसिला पूरी गति से जारी है। समूचे उत्तर भारत के सबसे बड़े एवं लंबे धार्मिक कांवड़ यात्रा मेले में शिवभक्तों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ हाईवे से नगर मुख्यालय तक हर ओर बोल बम, बम-बम के जयघोष के बीच में जनपद भक्ति की गंगा में डूबकी लगाने लगा है। ऐसे हालातों में देवभूमि हरिद्वार समेत उत्तराखंड के अन्य धामों से मां गंगा का जल अपनी कांवड़ों में भरकर गंतव्य की ओर निकले शिवभक्तों का सैलाब पूरे यौवन की ओर बढ़ने लगा है। गुरूवार को इन्हीं तैयारियों के बीच नगरीय क्षेत्र में कच्ची सड़क मदीना चौक से होते हुए शिवचौक की ओर बढ़ते भोलों की पहली प्राथमिकता जहां भगवान आशुतोष की शिवचौक स्थित प्रतिमा की परिक्रमा को लेकर बढ़ती जा रही है। वहीं नगर क्षेत्र में हर ओर बोल-बम, बम-बम के जयघोष के बीच हर ओर भोलों के स्वागत में इस बीच धार्मिक, सामाजिक संगठनों के साथ व्यापारिक संगठनों की भीड़ भक्ति भाव से शिवभक्तों की सेवा में तत्पर दिखाई देने लगी है। गुरूवार को इन्हीं व्यवस्थाओं के बीच स्काउट-गाइड की बड़ी संख्या में पहुंची छात्राओं ने घंटों तक नगर क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था को सुधारने की कोशिश की जिसका असर देखने को मिला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles