मुजफ्फरनगर, 26 जुलाई (बु.)। करीब 25 वर्षों से नगर का एक ऐसा रास्ता बीआईपी कॉलोनी का नाम देकर बंद किया गया है और उक्त मामले में कोई आवाज तक उठाने के लिए तैयार नहीं है। हाल ही में सांसद बने चंदन चौहान से क्षेत्र के लोग अब मांग कर रहे हैं कि आर्य समाज रोड से कोर्ट को जोड़ने वाला रास्ता अब खोल दिया जाए और नहीं खुलता तो उसका माकूल कारण बताया जाये। अफसरों की माने तो आज से 15 वर्ष पूर्व समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात रहे रिंकू सिंह राही पर यहां गोलियां चली थी, तभी से इस रास्ते को बंद कर दिया गया है, मगर रिंकू सिंह राही अब यहां नहीं रहते। बावजूद उसके इसे वीआईपी कॉलोनी मानकर उक्त रास्ते पर पहले डिवाइडर रूपी सीढ़िया बनाकर गेट लगाया गया और साइड से सिर्फ साइकिल के आने जाने का रास्ता खोला गया। तब से अब तक यह जवाब लेने वाला कोई नहीं है कि उक्त रास्ता आखिर बंद क्यों है। हैरानी के बाद तो यह है कि लगभग 8 दिन पूर्व उक्त रास्ते को अपनी मनमर्जी करते हुए यहां पर दीवार खींची जा रही थी, मगर उक्त मामले का संज्ञान जब क्षेत्र के लोगों तक पहुंचा तो क्षेत्र के लोगों ने इसका विरोध किया और तुरंत उक्त अनैतिक कार्य को रुकवा दिया। फिलहाल कावड़ यात्रा के दौरान भी लोग यही मांग कर रहे हैं कि शहर के रास्ते बंद है और मीनाक्षी चौक तक कोर्ट रोड से जाने वाले लोगों के लिए उक्त रास्ता सुगम बनाया जा सकता है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों की मांग है कि प्रशासन इस रास्ते को तुरंत खोलने का कष्ट करें।