सावन का महिना शुरू हो चुका है जिसके चलते हर साल की तरह इस साल भी सभी भक्त जल लेने के लिए भगवान शिव की और चल पडे है। जैसा की सभी लोग जानते है इस सावन के महिनें में लाखों करोडों की संख्या में कावडियां प्रत्येक वर्ष मुजफ्फरनगर से होकर अपने आराध्य की और बढते है जिसके चलते मुजफ्फरनगर में कावडियां को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें। इसके लिए कडे इतेजामात किये जाते है इसी कडीं में रविवार को मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी कस्बा खतौली पहुंचें जहां उन्होनें एडीएम अपूर्वा यादव के साथ कस्बे सहित गंग नहर पटरी कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को शिव भक्त कावड़ियों की सुरक्षा,पथ प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, सहित साफ सफाई को सही ढंग से कराए जाने के दिशा निर्देश दिए।