25.5 C
Muzaffarnagar
Sunday, September 22, 2024

कांवड़ यात्रा की सभी तैयारियां पूरी, इतनों की हुई तैनाती

देहरादून। हर तरफ कावड़ की तैयारियां की जा रही है साथ ही अपने आराध्य की और बढ़ रहे कावडियों के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी तैयारियां पूरे जोर सौर के साथ चल रही है ताकि दूर रास्तों से आ रहे कावडियों को कोई परेशानियों का सामना न करना पडे। इसी के चलते कल सावन का पहला सोमवार है जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए अपनी सभी तैयारीयां पूरी कर ली है। जिसकी जानकारी आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने देते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उनकी ओर से गढ़वाल परिक्षेत्र के चार जनपदों को कुल 21सुपर जोन,54 जोन और 176 सेक्टर्स में बांटा गया है। इसके तहत हरिद्वार में सबसे अधिक 14 सुपर जोन बनाए गये हैं, इसके साथ ही टिहरी को 5, कि पौड़ी और देहरादून को एक-एक सुपर जोन में बांटा गया है। वहीं चारों जनपदों को कुल 54 जोन में बांटा गया है। इसके तहत हरिद्वार को 36 जोन, टिहरी को 6, पौड़ी को 7 जबकि देहरादून को पांच जोन में बांटा गया है। वहीं सभी चारों जनपदों को कुल 176 सेक्टरों में बांटकर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles