23.6 C
Muzaffarnagar
Thursday, November 21, 2024

दो युवकों ने अपनी जान बचाने के लिए लगाई नदी में छलांग, एक की बची जान, एक लापता

मुजफ्फरनगर, 14 मार्च (बु.)। नगर में मंगलवार को चैकिंग के दौरान पुलिस से बचने के लिए 2 युवकों ने काली नदी में छलांग लगा दी। जिनमें से एक युवक को मौके पर मौजूद एक शख्स ने उसको बचा लिया जबकि एक अन्य दूसरे काफ़ी तलाशने पर कोई सुराग नहीं लग सका है।

पीड़ित अजय शर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली इलाके के पीनना निवासी जसवीर सिंह का बेटा मोहित मलिक (22 वर्ष) गांव के ही अपने साथी अजय के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर जा रहा था। जैसे ही वे ईदगाह चौकी के पास पहुंचे तो वहां पर चल रही चेकिंग को देखकर दोनों बाइक को लेकर एक बंद गली में घुस गए। गली से निकले पर पुलिस को बाहर खड़ा देख दोनों बाइक छोड़कर काली नदी की तरफ भाग गए और नदी में छलांग लगी दी।

युवकों को नदी में छलांग लगाते देख खेत में काम कर रहे किसान लियाकत ने अजय को डूबता देख उसको तो बचा लिया लेकिन उसके दूसरे साथी मोहित को निकल पाने में नाकामयाब रहा, फिलहाल गोताखोरों की टीम मोहित की तलाश में जुटी है। पिछले कई घंटो से तलाश कर रही है जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles