20 JANUARY 2023
सम्पादकीय
शुभमन गिल और बृज भूषण
शुभमन गिल क्रिकेटर हैं और दोहरा शतक लगा कर सुर्खियों में हैं और बृज भूषण पहलवान सांसद हैं और यौन शोषण के आरोपों के कारण सुर्खियों में हैं।शुभमन गिल इस समय शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं।अभी हाल ही में श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में तीन मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक बनाया।गिल की विशेषता ये है कि वो बड़े स्कोर के भूखे हैं और 30-40 रन कर उन्हें ख़ुशी नहीं मिलती।हैदराबाद में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले वनडे मैच में गिल ने कुछ ऐसा ही किया।उन्होंने 149 गेंदों पर 208 रन बनाए जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।बाक़ी भारतीय बल्लेबाज़ फ़्लॉप रहे, गिल की पारी ने भारत के स्कोर को 350 के क़रीब पहुंचा दिया। वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले वो विश्व के आठवें और भारत के पांचवें बल्लेबाज़ बन गए।उनसे पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, विरेंदर सहवाग और ईशान किशन ने वनडे में 200 का आंकड़ा पार किया था।गिल की इस पारी ने भारत को जीत भी दिलाई और टीम में उनकी अपनी जगह भी लगभग पक्की कर दी।पिछले कुछ समय से भारतीय टीम वनडे में रोहित शर्मा का साथ देने के लिए एक ओपनर की तलाश कर रही है और इस रेस में ईशान किशन भी शामिल हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले बांग्लादेश के विरुद्ध दोहरा शतक लगाया था।लेकिन गिल ने पिछली सिरीज़ में शतक और अब डबल शतक लगाकर अपना दावा मज़बूत कर लिया है।इस बेहतरीन दोहरे शतक के साथ शुभमन गिल ने दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।पहला, वो वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने ये करिश्मा 23 साल की उम्र में कर दिखाया और ईशान किशन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिन्होंने 24 साल में दोहरा शतक लगाया था।दूसरा, उन्होंने इस पारी की मदद से वनडे में अपने हज़ार रन पूरे किए। वनडे मैचों में एक हज़ार रन पार करने में गिल ने 19 पारी लगाई जो किसी भारतीय की सबसे कम पारी है। इस तरह वो एक हज़ार रन बनाने वाले सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बन गए।अगर इसी श्रेणी में वर्ल्ड रिकॉर्ड देखा जाए तो सिर्फ़ पाकिस्तान के फ़ख़र ज़मान ने हज़ार रन बनाने में गिल से कम समय लगाया।उन्होंने ये मुकाम 18 पारियों में हासिल कर लिया था।पाकिस्तान ही के इमामुल हक़ ने भी गिल की तरह 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दो बल्लेबाज़ों के बीच रनों का अंतर भी इस मैच में सबसे ज़्यादा रहा।जहां, गिल ने 208 रन बनाए वहीं रोहित शर्मा जो टीम के दूसरे सर्वाधिक स्कोरर थे उन्होंने महज़ 34 रनों का योगदान दिया दोनों के बीच 174 रनों का अंतर रहा जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।वनडे के इतिहास में ये दूसरा मौक़ा था जब किसी बल्लेबाज़ ने 200 रन बनाए हों और पारी में किसी और ने 50 का स्कोर भी न बनाया हो।वनडे का अगला वर्ल्ड कप पास आता जा रहा है।जहां शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत के लिए अपना दावा मज़बूत किया है और भारत की एक परेशानी हल की है वहीं बोलिंग डिपार्मेंट में टीम इंडिया अभी भी पुराने रोग से लड़ रही है।गेन्दबाजी को लेकर क्रिकेट बोर्ड को शीघ्र कुछ करना होगा।दूसरी तरफ़,कुश्ती से जुड़ी ख़बरें अच्छी नहीं हैं।दिल्ली में जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती के कई दिग्गज पहलवान बुधवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों का आरोप है कि कुश्ती संघ उनका शोषण कर रहा है।इन पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर कुश्ती संघ को मनमाने तरीक़े से चलाने का आरोप लगाया है।एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को कई पदक दिलाने वाली महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर कई लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।विनेश ने कहा,भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रेसीडेंट ने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है।कुश्ती संघ को मनमाने तरीक़े से चलाने का आरोप भी गंभीर आरोप है लेकिन कई लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोप अत्यधिक गंभीर मामला है।विनेश फोगाट ने कहा,वे हमारी निजी ज़िंदगी में दखल देते हैं और परेशान करते हैं।वे हमारा शोषण कर रहे हैं।जब हम ओलंपिक खेलने जाते हैं तो न तो हमारे पास फ़िज़ियो होता है न कोई कोच।जब हमने अपनी आवाज़ उठाई तो उहोंने हमें धमकाना शुरू कर दिया।बृज भूषण सिंह उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं और कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं।1991 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने जाने वाले बृज भूषण सिंह, 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में भी लोकसभा के लिए चुने गए।छात्र जीवन ही से राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय रहे बृज भूषण शरण सिंह का युवा जीवन अयोध्या के अखाड़ों में गुज़रा। वे पहलवान के तौर पर ख़ुद को ‘शक्तिशाली’ कहते हैं।कुल मिलाकर वे छह बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं।बृज भूषण सिंह 2011 ही से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भी हैं,2019 में वे कुश्ती महासंघ के तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए थे।1988 में वे बीजेपी से जुड़े और फिर पहली बार 1991 में रिकॉर्ड मतों से सांसद बने।हालांकि भारतीय जनता पार्टी के साथ मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और 2009 के लोकसभा चुनाव में वे सपा के टिकट पर कैसरगंज से जीते।इसके बाद वे एक बार फिर 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए।बृज भूषण शरण सिंह पर हत्या, आगज़नी और तोड़-फोड़ करने के भी आरोप लग चुके हैं।पिछले दिनों झारखंड में अंडर-19 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान एक रेसलर को उन्होंने मंच ही पर थप्पड़ मार दिया था।वो चैंपियनशिप 15 साल से कम उम्र वालों के लिए थी और जिस खिलाड़ी को उन्होंने थप्पड़ मारा था उनकी उम्र कुछ अधिक थी। इसलिए आयोजकों ने उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति नहीं दी।इसके बाद वे इसकी शिकायत लेकर मंच पर चले गए। तब उनकी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह से कुछ बहस हुई और इसके बाद सांसद ने उन्हें मंच ही पर थप्पड़ मार दिया। यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ से स्पष्टीकरण मांगा है।मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ को 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है।