23 C
Muzaffarnagar
Wednesday, November 27, 2024

सम्पादक की कलम से…

15 JANUARY 2023

सम्पादकीय

अंडर-19 महिला विश्वकप

कल से अंडर-19 महिला विश्वकप आरम्भ हो गया है।आईसीसी का यह पहला अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप है। महिलाएं भी अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं, यह अलग बात है कि उन्हें पुरुषों जितनी कवरेज नहीं मिलती।महिला आईपीएल की भी तैयारी चल रही है।भारत से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला फ्रेंचाइची लीग शुरू कर चुके हैं। इंग्लैंड में 8 टीमों का ‘द-हंड्रेड विमेन’ टूर्नामेंट होता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में ‘विमेन-बिग बैश लीग’ होती है। भारत में विमेन आईपीएल से पहले टी-20 चैलेंजर्स ट्रॉफी के नाम से 3 टीमों की फ्रेंचाइजी ट्राई सीरीज खेली जा रही थी। 2018 से खेली जा रही इस ट्रॉफी को 2022 तक खेला गया। इसमें 4 ही मैच होते थे। लेकिन, नए विमेन आईपीएल में 22 मैच होंगे।अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप के 20 ओवर फॉर्मेट वाले इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है।16 टीमों के टूर्नामेंट में कुल 41 मैच होंगे। 29 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा।साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट होस्ट कर रहा है।अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद 9 फरवरी से यहां विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप भी होगा। बेनोनी और पोचेस्ट्रूम शहर के 4 स्टेडियम में अंडर-19 वर्ल्ड कप के सभी मैच खेले जाएंगे। 16 टीमों को 4-4 के चार अलग ग्रुपों में बांटा गया है। टीम इंडिया मेजबान साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और यूएई के साथ ग्रुप-डी में है।फाइनल जीतने वाली टीम आईसीसी के पहले अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप की चैंपियन बनेगी।टीम इंडिया शेफाली वर्मा की कप्तानी में उतरी है।15 सदस्यीय स्क्वॉड की उप कप्तान श्वेता सेहरावत हैं। भारत की सीनियर टीम से खेल चुकीं विकेटकीपर ऋषा घोष भी टीम में शामिल हैं।कल शाम 5:15 बजे बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में भारत का पहला मैच साउथ अफ्रीका से हुआ,16 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे यूएई से दूसरा और 18 जनवरी को शाम 5:15 बजे स्कॉटलैंड से भारत का तीसरा मैच होगा। सभी मैच बेनोनी में ही होंगे।ग्रुप स्टेज में भारत को 3 में से कम से कम 2 मैच जीतने होंंगे। ऐसा होने पर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज की टॉप-3 टीमों में रहेगी और सुपर-6 राउंड में पहुंच जाएगी। सुपर-6 राउंड में 12 टीमों के बीच कुल 14 मैच होंगे। एक टीम 2 मैच खेलेगी। सेमीफाइनल खेलने के लिए भारत को दोनों ही मैच जीतने होंगे।टूर्नामेंट से पहले भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी। भारत को इसमें 4-0 से जीत मिली थी। एक मैच बारिश के कारण धुल गया था। 9 और 11 जनवरी को अंडर-19 टूर्नामेंट के 16 वॉर्म अप मैच खेले गए। भारत ने भी 2 मैच खेले। पहले मैच में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराया। लेकिन, दूसरे मैच में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों 3 रन से हार झेलनी पड़ी थी।विमेंस आईपीएल की 5 टीमों के नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 25 जनवरी को जारी कर सकता है। बीसीसीआई ने इंदौर और अहमदाबाद समेत देश के 10 शहरों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। फ्रेंचाइजी मालिकों ने टीमें खरीदने के लिए अपनी-अपनी राशि की संख्या बंद लिफाफे में बीसीसीआई को भेज दी है। 25 जनवरी को सभी फ्रेंचाइजी के लिफाफे खोले जाएंगे। तभी पांचों टीमों के नाम फाइनल होंगे।बीसीसीआई से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसा जरूरी नहीं कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजी को ही टीम दी जाएगी। महिला खिलाड़ियों के फ्यूचर और ग्रोथ को देखकर भी फैसला लिया जाएगा। फ्रेंचाइजी मालिकों से टीमों के भविष्य पर प्लानिंग मांगी जाएगी। इसके बाद ही आखिरी फैसला लिया जाएगा।सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजी को प्राथमिकता जरूर दी जाएगी। अगर एक टीम के लिए 2 फ्रेंचाइजी ने एक बराबर बोली लगाई तो दोनों को फिर बोली लगाने के लिए कहा जाएगा।बीसीसीआई ही टीम चुनने के लिए आखिरी फैसला लेगा।बीसीसीआई ने फिलहाल 10 शहरों को विमेन आईपीएल के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। इन्हीं से 5 टीमें बनेंगी, जो टूर्नामेंट खेलेंगी। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम, गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम, इंदौर के होलकर स्टेडियम,लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, और मुंबई के वानखेड़े ब्स्टेडियम के नाम हैं,9 शहरों में एक-एक स्टेडियम सिलेक्ट कर लिए गए हैं। लेकिन, मुंबई में 3 स्टेडियम के नाम हैं। इनमें से किसी एक स्टेडियम को फाइनल किया जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान उपलब्धता को देखकर स्टेडियम स्विच भी किए जा सकेंगे। इंदौर, धर्मशाला और गुवाहाटी को छोड़कर सभी 7 शहरों को इससे पहले मेंस आईपीएल के होम ग्राउंड का दर्जा मिल चुका है।बीसीसीआई ने पिछले दिनों विमेन आईपीएल की टीमें खरीदने के टेंडर के डॉक्यूमेंट जारी किए थे। जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए थी।5 टीमों का विमेन आईपीएल 5 से 26 मार्च तक खेला जा सकता है। विमेन आईपीएल खत्म होने के बाद मेन्स आईपीएल होने की संभावना है।2023 से 2025 तक के विमेन आईपीएल सीजन का फॉर्मेट तय किया जा चुका है। लीग फेज में सभी टीमें एक टीम से 2-2 मैच खेलेंगी। इस तरह कुल 20 मैच होंगे। पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी। दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होगा। इसे जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी।रणजी ट्रॉफी से जुड़ी एक अच्छी ख़बर भी चर्चा में है।मुंबई के पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी करियर में अपना पहला तिहरा शतक जड़ा। उन्होंने 383 बॉल पर 379 रन की पारी खेली। यह रणजी ट्रॉफी इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। उनसे पहले 1948-49 के सीजन में बीबी निंबालकर ने महाराष्ट्र के लिए 443 रन की नॉटआउट पारी खेली थी।पृथ्वी का स्कोर रणजी ट्रॉफी में किसी ओपनर का सबसे बड़ा स्कोर भी है। उन्होंने त्रिपुरा के समित गोहेल का रिकॉर्ड तोड़ा। गोहेल ने 2016 में 359 रन की नाबाद पारी खेली थी।देखना है कि अंडर 19 महिला टीम कैसा खेलती है।

Previous article15 JANUARY 2023
Next article16 JANUARY 2023

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles