16.7 C
Muzaffarnagar
Wednesday, November 27, 2024

पश्चिमी यूपी के जिलों में एक दर्जन सै अधिक मेडिकल एजेंसियां जांच के दायरे में

FRONT NEWS

एक दर्ज़न मेडिकल स्टोर्स पर छापे से हड़कम्प

मुजफ्फरनगर में जिला परिषद मार्केट में नशीली दवाइयों के कारोबार की शिकायत पर जबरदस्त छापेमारी की गई। शुक्रवार को सहारनपुर डीएलए शशिमोहन गुप्ता के नेतृत्व में डीआई सहारनपुर, डीआई शामली, डीआई मुजफ्फरनगर की संयुक्त टीम ने जिला परिषद मार्केट में की छापेमारी।छापेमारी से जिला परिषद मार्केट में हड़कंप मच गया।

मुजफ्फरनगर और शामली के ड्रग इंस्पेक्टरों की टीमें बनाकर जिला परिषद की विभिन्न मेडिकल एजेंसी की जांच की जा रही है। जांच के दौरान अधो मानक, नकली और प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई और उनमें बरती गई अनियमितता की भी जांच की जा रही है। बताया कि टीम में मुजफ्फरनगर के ड्रग इंस्पेक्टर पवन शाक्य, सहारनपुर के लव कुश प्रसाद और शामली की निधि पांडेय शामिल है।

 जिला परिषद मार्केट में दवाइयों का बड़ा मार्केट होने के कारण हर समय दवा खरीदारों की भारी भीड़ रहती है।कुछ दिन से आसपास के जनपदों में जिला परिषद मार्केट से नशीली दवाइयों की सप्लाई की शिकायत औषधि प्रशासन विभाग को मिल रही थी।पश्चिमी यूपी के जिलों में नशीली दवा सप्लाई की शिकायत  मिलने पर औषधि निरीक्षक की टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया है।

Previous article31 DEC 2022
Next article1 JANUARY 2023

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles