लखनऊ, 24 सितंबर,(बु.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की सोमवार को प्रयागराज में मौत मामले की जांच अब सीबीआइ ने अपने हाथ में ले ली है। सीबीआइ की नई दिल्ली यूनिट की छह सदस्यीय टीम इस केस की जांच करेगी। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार देर रात इस केस की सीबीआइ से जांच कराने की संस्तुति की थी और शुक्रवार से इसको लेकर सीबीआइ से प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। संतों की संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की प्रयागराज श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में सोमवार को संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआइ की दिल्ली यूनिट ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने यानी आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 में केस दर्ज कर लिया है। प्रयागराज में इससे पहले भी इसी धारा में दर्ज की गई एफआइआर के आधार पर भी अब सीबीआइ भी अपनी जांच की दिशा को आगे बढ़ाएगी। सीबीआइ ने इस केस के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम जांच के लिए शीघ्र जल्द ही प्रयागराज आकर मामले की जांच का काम आरंभ करेगी।