दिल्ली, 24 सितंबर(बु.)। लाल किले के प्रांगण में 25 सितंबर को आयोजित होने वाले एक्सपोट्र्स मीट में यहां के कारोबारी युवाओं से अपने अनुभव साझा करेंगे, जिससे उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इंटरनेट मीडिया पर इसका प्रसारण होगा, जिससे देशभर के युवा भी जुड़ सकेंगे। इसी तरह कई युवा कारोबारी संगठनों को भी जोड़ा जाएगा। इसका आयोजन मध्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसकी तैयारियां तेज है। चांदनी चौक, कूचा महाजनी, सदर बाजार, किनारी बाजार, भागीरथ पैलेस व कश्मीरी गेट समेत अन्य बाजार के ऐसे 30 कारोबारियों को चिन्हित कर उन्हें विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया है। इनमें कई बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी और युवा कारोबारी भी हैं। वहीं, इस आयोजन में 400 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसमें कोरोना महामारी से कारोबार में उत्पन्न चुनौतियां तथा आए बदलाव पर विशेष चर्चा होगी। कार्यक्रम शाम चार बजे से रात्रि आठ बजे तक आयोजित होगा।