19.4 C
Muzaffarnagar
Wednesday, November 27, 2024

गोरखपुरः सरसों के तेल का मुल्य छू रहा आसमान

गोरखपुर, 24 सितंबर (बु,)।एक तरफ महगांई की मार से लोगें की कमर टूट रही है तो वहीं दूसरी ओर सरसों के तेल का मुल्य आसमान छू रह है। दरअसल सरसों के तेल की कीमतें आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है। एक सप्ताह के भीतर सभी कंपनियों के तेल के भाव में पांच से आठ रुपये की तेजी आई है। गुरुवार को थोक मंडी में सरसों का तेल 178 से 185 तो फुटकर में 190 से 198 रुपये लीटर तक बिका। जबकि मिलों पर सरसों का तेल 225 रुपये किलो बेचा जा रहा है। चीनी और सोयाबीन के दामों में भी उछाल आया है। चीनी में चार तो सोयाबीन में 15 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है। थोक कारोबारियों के मुताबिक वायदा कारोबार पर अंकुश न लगने के कारण सरसों के तेल की कीमतें कम नहीं हो रही हैं।सरसों का तेल हो या रिफाइंड आयल उसकी कीमतें जनवरी से लगातार बढ़ती रही। बीच में दाम में कुछ गिरावट आई थी, लेकिन सरसों का तेल एक बार फिर अपने उच्चतम कीमत पर पहुंच गया है। जून अंतिम सप्ताह में सरसों और रिफाइंड दोनों में 20 से 26 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आई थी। कुछ दिन बाद ही दाम में फिर से तेजी आनी शुरू हो गई।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles