27.1 C
Muzaffarnagar
Sunday, November 24, 2024

मुरादाबाद- तालिबान की तारीफ कर सवालों के घेरे में फंसे सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, पढ़िए पूरी खबर

सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। दरअसल उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे को सही ठहराते हुए इसकी तुलता भारत के स्वाधीनता आंदोलन से कर दी। तालिबान का समर्थन कर वह सवालों के घेरे फंस गए हैं। आपकों बता दें कि सम्भल कोतवाली पुलिस ने भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल की तहरीर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके अलावा तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर किए गए कब्जे पर खुशी जाहिर करने में दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस माामले में एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सम्भल कोतवाली में मंगलवारात सम्भल कोतवाली में सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क व अन्य दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके द्वारा तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान दिए गए थे। तालिबान की तुलना भारत के स्वाधीनता आंदोलन से की थी। तालिबान भारत सरकार द्वारा घोषित एक आतंकवादी संगठन है इस तरह के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। यह कार्रवाई राजेश सिंघल की तहरीर पर की गई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles