23 C
Muzaffarnagar
Wednesday, November 27, 2024

83 बीघा जमीन के लिए पुत्रियों ने की पिता की फजीहत

मुजफ्फरनगर 19 जुलाई (बु.)। वृद्ध द्वारा अपने बच्चों के नाम 83 बीघा भूमि का बैनामा कराने पर वृद्ध की पुत्रियों ने तहसील गेट पर जमकर हंगामा किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के गांव पीपलशाह निवासी वृद्ध इलम चंद के कोई बेटा नहीं है, जिसके चलते उसकी देखभाल भाई भतीजे ही करते थे। वृद्ध के केवल तीन बेटियां राजदुलारी शिक्षा देवी व सुधा है, जो शादी के बाद अपनी अपनी ससुराल में रहती हैं। वृद्ध के नाम पर उसकी 84 बीघा पैतृक जमीन है, जिस के मालिकाना हक पर कोई बेटा न होने के चलते उसकी तीनों बेटियां अपना दावा करती है, जबकि वृद्ध की देखभाल करने के चलते भतीजे इस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं। इसे लेकर काफी समय से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। करीब 1:00 पखवाड़े पूर्व वृद्ध ने अपने भतीजे के नाम अपने 83 बीघा जमीन का बैनामा करने का प्रयास किया था, जिसकी जानकारी लगने पर उसके तीनों बेटियों ने तहसील पहुंचकर हंगामा किया था। इस पर उस समय बैनामा नहीं किया गया था और दोनों पक्षों के बीच वृद्ध को उसकी तीनों बेटियों द्वारा रखे जाने की बात तय हुई थी। हालांकि वृद्ध इसके बाद भी अपने भतीजे के पास ही रहता रहा। सोमवार को व्रत अपने भतीजे के साथ तहसील पहुंचा और रजिस्ट्रार कार्यालय में पहुंचकर अपनी पूरी जमीन का बैनामा चीजों के नाम पर कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर वृद्ध की तीनों बेटियां अपने परिजनों के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे और बेनामी का विरोध किया। महिलाओं के हंगामे को देखते जिस पर कार्यालय के कर्मचारियों ने पुलिस फोर्स बुला ली, जिसके बाद भारी सुरक्षा के बीच वृद्ध द्वारा अपने भतीजे के नाम 83 बीघा जमीन का बैनामा कर दिया गया। हंगामा कर रही उस की तीनों बेटियों को पुलिस ने तहसील से बाहर कर दिया जिस पर वह जमीन पर लेट गई और पुलिस व तहसील प्रशासन की मिलीभगत से नियम विरुद्ध बैनामा करने का आरोप लगाया। हालांकि बाद में तीनों बेटियां व उसके परिजन मामले में कानूनी कार्यवाही करने की बात क्या कर लौट गए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles