23.2 C
Muzaffarnagar
Thursday, November 28, 2024

हूर की परी और 10 लाख के लालच में धर्म परिवर्तन

  • 18 माह तक धर्म परिवर्तन के झांसे में रहे पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी शिकायत
  • शासन के आदेश पर छपार थाने में दर्ज हुआ मुकदमा 2 नामजद लड़की समेत चार को दर्शाया अज्ञात
  • हिंदू संगठनों ने बनाया कार्रवाई का दबाव हो सकता है बड़ा खुलासा
  • परिवार ने भी बिना शुद्धिकरण के पीड़ित को घर के अंदर आने की नहीं दी इजाजत

 

मुजफ्फरनगर 17 जुलाई (बु.) मुजफ्फरनगर जिले के छपार इलाके में जड़ी बूटी से तमाम बीमारियों का इलाज का दावा करने वाले देसी डॉक्टर अरविंद कुमार का हूर की परी और 10 लाख का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 18 माह तक बदले धर्म पर चले अरविंद को अब जाकर अपनी गलती का एहसास हुआ। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तो छपार थाने में धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज होने में देर नहीं लगी। मुकदमे में एक युवती समेत छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। लखनऊ में 1000 लोगों को इस्लाम धर्म परिवर्तन कराने वाले 2 लोगों की गिरफ्तारी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि मुजफ्फरनगर के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को धर्मांतरण गैंग सक्रिय होने के खुलासे ने पुलिस और खुफिया तंत्र को बेचैन कर दिया है। इस पीड़ित के सामने आने के बाद अब पुलिस पर कार्रवाई का दावा बन गया है । छपार के बढ़ी वाला गांव निवासी और जड़ी बूटियों से ग्रामीणों का इलाज करने वाला अरविंद कश्यप इस गैंग का शिकार बना है। पुलिस में दर्ज कराई एफ आई आर में अरविंद कश्यप पुत्र निजी राम ने बताया कि वह देसी जड़ी बूटियों से मरीजों का इलाज का कार्य करता है 9 दिसंबर 2019 में उसने खुड्डा में अपने जड़ी बूटियों की दुकान खोली थी। दुकान पर ही खली उर्फ भूरा पुत्र शराफत और नदीम पुत्र चोना निवासी खोजा नगला थाना छपार का आना जाना था। दोनों उसे हमेशा इस्लाम धर्म में आने के लिए प्रेरित करते रहते थे । यह लोग कलमा पढ़कर इस्लाम धर्म में आने के लिए 10 लाख और शादी करने का लालच दिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles