मुजफ्फरनगर। जिले में आज कड़ी सुरक्षा के बीच हुई 9 ब्लाॅकों पर ब्लाॅक प्रमुख पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया। सदर ब्लॉक में पूर्व प्रमुख अमित चौधरी की पत्नी ने समर्थको के साथ नामांकन किया। मोरना के अनिल प्रमुख और चरथावल में भी भाजपा प्रत्याशी अक्षय पुंडीर का अकेला नामांकन आया । मैदान में अकेले उम्मीदवार होने की वजह से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने बुढाना में प्रत्याशी बदल दिया और कल पार्टी में शामिल हुए अजित सिंह बब्लू को लडाने का फैसला किया है। वहीं खतौली में पार्टी के दो नेताओं में कश्मकश के चलते यहां उम्मीदवार घोषित ना करने का फैसला किया है।
ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए आज सभी ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन की गहमा गहमी रही।
सदर ब्लाक में आज पूर्व प्रमुख अमित चौधरी के साथ उनकी धर्मपत्नी वर्षा चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल कराने में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान के भाई डॉ विवेक बालियान, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व प्रमुख अमित ने कहा कि पिछली योजनाओं में जो विकास कार्य रह गए थे, उन्हें इस योजना में पूरा करूंगा और जनता के प्यार और सहयोग से पूरे 5 साल जनता की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि वह बहुत छोटे से परिवार से हैं। सदर ब्लॉक से दो नामांकन खरीदे गए और दोनों ही नामांकन अमित प्रमुख व उनकी धर्मपत्नी ने खरीदे हैं। जिस हिसाब से नामांकन किया गया है उस हिसाब से अमित प्रमुख अपनी धर्मपत्नी को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुनाव विजययी करवा सकते हैं। इसकी घोषणा कल की जाएगी।
दूसरी ओर शाहपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, मंत्री संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान भाजपा नेता विकास अग्रवाल के साथ ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी शाहपुर अरविंद त्यागी ने नामांकन दाखिल किया। खतौली में पूर्व प्रमुख धर्मवीर सिंह की पत्नी श्यामो देवी व पुत्रवधु संजय पत्नी गौतम के अलावा भाजपा नेता हरीश अहलावत ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।