25.4 C
Muzaffarnagar
Saturday, November 30, 2024

वर्ल्ड कप 1983 का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन

.1983 में देश को दिला दो सम्मान वर्ल्ड कप में रही थी अहम भूमिका।

.यशपाल भारत की 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

इंडियन क्रिकेट टीम को 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व बल्लेबाज यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी शून्य पर पवेलियन नहीं लौटने का अनोखा रिकॉर्ड कायम करने वाले यशपाल शर्मा ने अब हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

11 अगस्त 1954 को लुधियाना में जन्मे क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ साल 1978 में किया था। इसके बाद वह इंग्लैंड में खेले गए, 1983 के विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, जहां भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रचा था। 1985 में अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यशपाल शर्मा को सात साल के अंतराल में कभी कोई गेंदबाज शून्य पर आउट नहीं कर सका।

यशपाल शर्मा का भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान रहा। वह टीम इंडिया के चयनकर्ता भी रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles