बागपत: जनपद के दोघट कस्बा क्षेेत्र में राकेश टिकैत के भांजे राजेंद्र चौधरी ने भाकियू की पंचायत बुलाई थी। इसमें दो से तीन सौ लोग शामिल हुए थे। इस बीच एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। मार-मार कर उसे अधमरा कर दिया गया। उसको इतना पीटा गया कि वह वहीं पर बेहोश हो गया। पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
दरअसल, बड़ौत के सीमेंट कारोबारी प्रदीप आत्रेय हत्याकांड में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए मौजिजाबाद नांगल के प्रधान को छुड़ाने के लिए शुक्रवार को दोघट कस्बे में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के भांजे राजेंद्र चौधरी ने बुलाई थी पंचायत। इसी दौरान पंचायत में शामिल कुछ युवकों ने पास की ही सड़क से गुजर रहे मौजिजाबाद नांगल निवासी युवक सक्षम पंडित को पकड़कर बुरी तरह पीट दिया। अधमरी स्थिति में सक्षम को लेकर लोग सड़क से पंचायत में पहुंचे। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया और शनिवार को वायरल कर दिया।
उधर, पंचायत में मौजूद राजेंद्र चौधरी ने पुलिस को सूचना दी। चिंताजनक स्थिति में सक्षम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंचायत में शामिल लोगों का आरोप है कि सक्षम के पास पिस्टल थी। उधर, घटना के विरोध में आज ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी गांव नांगल में बैठक कर आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।
इस संबंध में राजेंद्र चौधरी का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा युवक को सड़क पर पीटा गया, पंचायत में नहीं। मैंने पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचवाया।