14.3 C
Muzaffarnagar
Thursday, November 28, 2024

यूपी सरकार की छवि बनाने में जुटा संघ

विधानसभा चुनाव-2022 फतेह के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उनके अनुषांगिक संगठन जनता के बीच प्रदेश की भाजपा सरकार और संगठन की छवि बनाने में जुटेंगे। कोरोना की दूसरी लहर के बाद गांवों से लेकर शहरों तक बिगड़े माहौल को हर हाल में दुरुस्त किया जाएगा। वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान चिकित्सा सुविधाओं से लेकर पीड़ितों की मदद की चाकचौबंद व्यवस्था के लिए भी जुटेंगे। रविवार को राजधानी स्थित निजी स्कूल के मीटिंग हॉल में संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल ने भाजपा सहित संघ के अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों के साथ चुनाव के मद्देनजर भाजपा के लिए जमीन तैयार करने पर मंथन किया।

सर कार्यवाह दत्तात्रेय ने कानपुर रोड़ स्थित स्कूल में संघ के पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार और पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक महेन्द्र कुमार की मौजूदगी में विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों से बात की। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव उतना ही महत्वपूर्ण है जितना 2024 का लोकसभा चुनाव। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच जाकर प्रदेश सरकार और भाजपा की छवि को बनाने का काम करें। यदि कहीं कोई उपयुक्त फीडबैक मिलता है तो उससे उचित स्तर तक बताएं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण गांव से लेकर शहरों तक जो माहौल बिगड़ा है उसे किसी भी स्थिति में ठीक करना होगा।

बैठक में भाजपा सहित अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की नाराजगी के मुद्दे पर संघ के शीर्ष पदाधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी कार्यकर्ता नाराज है उनसे संवाद और सरकार से समन्वय कर नाराजगी दूर करें। संघ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जाने वाले अभियानों में भी अनुषांगिक संगठनों को जुटने को कहा। संघ ने सामाजिक सरोकारों और राष्ट्रवाद के मुद्दों के साथ संघ की शाखाओं के विस्तार पर भी बात की।

जानकारों का कहना है कि सभी अनुषांगिक संगठनों से सुझाव मांगे गए हैं कि वे चुनाव और कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर वे क्या-क्या कर सकते हैं और क्या किया जाना चाहिए। सभी संगठनों से सुझाव मिलने के बाद अगस्त में होने वाली समन्वय बैठक में अनुषांगिक संगठनों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles