24.8 C
Muzaffarnagar
Tuesday, April 22, 2025

मेले में जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर, ट्रक से टकराया , चार की मौत

सीतापुर जिले से ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठकर बाराबंकी गुरु पूर्णिमा मेले में जा रहे श्रद्धालु एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। हादसा बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र के बदरुद्दीपुर गांव के पास विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक में ट्रैक्टर ट्रॉली टकराने से हुआ। इस हादसे में 4 श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, देवकी दर्जन भर से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले में देवा कोतवाली क्षेत्र के बदरुद्दीपुर गांव के पास सीतापुर जनपद में आ रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय व्यक्त पर भर्ती कराया।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए देवा सीएचसी लाया गया है। इसमें कोई की हालत गंभीर है। जिन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। एसपी ने बताया कि सभी घायलों को अच्छे से अच्छा उपचार दिलवाया जा रहा है एसपी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर भी ट्रक में बुरी तरह फस गया था, जिसे प्रशासन ने बाहर बनाया

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles