विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार एक नई जनसंख्या नीति की घोषणा करने जा रही है। बताया जा रहा है कि उसके तहत जनसंख्या नियंत्रण में मदद करने वाले लोगों को प्रोत्साहन देने का भी इसमें प्रावधान है आपको बता दें कि यह नीति ऐसे समय लाई जा रही है जब राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
इस घोषणा के चलते विपक्ष ने भी अपना निशाना साधते हुए कहां है की राज्य की भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है।
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर पहले एक ड्राफ्ट यूपी सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है और लोगों से 19 जुलाई तक सुझाव मांगा गया है। बता देगी यूपी की आबादी 220 मिलियन है और इस समय इस जनसंख्या नियंत्रण कानून का लागू होना भी सही माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 का विमोचन करेंगे| इस दौरान वे गर्भनिरोधक उपायों की सुलभता बढ़ाने और सुरक्षित गर्भपात के लिए एक उचित प्रणाली प्रदान करने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की गतिविधियों की विधिवत शुरुआत करेंगे। नई जनसंख्या नीति का एक अन्य फोकस एरिया नवजात शिशुओं और मातृ मृत्यु दर को कम करना होगा।