23.2 C
Muzaffarnagar
Thursday, November 28, 2024

बिजली विभाग को नहीं आ रहा होश, सरकार को जनता रही कोस

  • पिछले 2 माह से लगातार चल रहा विद्युत विभाग का तमाशा
  • देर रात सड़कों पर आई जनता तो तुरंत मिनटों में ही सुचारू हो गई विद्युत आपूर्ति
  • प्रशासन के दौरान सरकार को जनता ने पूरी तरह कोसा, विभागीय कर्मचारियों की ली क्लास
  • पूरी रात कुर्सियां और खाट बिछा कर घरों से बाहर चौकीदार बनी जनता

मुजफ्फरनगर 17 जुलाई (बु.) पूरी दो रातों से शहर में जनता का जीना बिजली विभाग के लोगों ने हराम कर दिया है जिसके चलते धीरे-धीरे जनता को मजबूर होकर वही करना पड़ रहा है जो बहुत समय पहले हो जाना चाहिए था देर रात नगर की जनता महावीर बिजली घर पर पहुंची और जमकर हंगामा करने के साथ-साथ बिजली विभाग के कर्मचारियों को खोजती दिखाई पड़ी। गनीमत यह रही कि कोई बिजली विभाग का कर्मचारी जनता के हत्थे नहीं चढ़ा जिस कारण महावीर चौक बिजली घर पर बवाल होते होते बच गया।

      

यूं तो पिछले कई महीनों से विद्युत विभाग में पूरी धींगामुश्ती मचा रखी है। सरकार की फटकार और नेताओं की ओंकार के बाद भी बिजली विभाग के गानों पर मामूली सी भी जो रेनती नहीं दिखाई पड़ी। मनचाहे तरीके से बिजली आपूर्ति देना और बिजली भागने के बाद जनता द्वारा फोन किए जाने पर उनसे या तो बदसलूकी से बोलना या फिर मोबाइल बंद करके ठाट से खर्राटे के नियम सोना बिजली विभाग का काम हो चुका है। मगर अब वही होने जा रहा है जिसका डर पहले से ही सता रहा था पुलिस स्टाफ अब जनता विद्युत विभाग के लोगों की पिटाई करने के मूड में दिख रही है। यदि यही हाल रहा तो ऐसा भी हो सकता है कि किसी दिन विद्युत विभाग का कोई व्यक्ति जनता के हत्थे चढ़ने के बाद अपने पूरे कपड़े पड़वा कर ही माने, मगर शायद इस विभाग को उसके बावजूद भी कोई शर्म ना आए, क्योंकि विद्युत विभाग इस समय पूरी तरह से नग्न हो चुका है       

इसलिए आम जनता भी बार-बार यही कह रही है कि जब उन्हें इतनी भारी-भरकम बिजली के बिल चुकाने ही हैं तो सरकार आखिर विद्युत विभाग के कर्मचारियों को मठाधीश बना कर क्यों बैठी है। क्यों तुरंत विद्युत विभाग को प्राइवेट हाथों में नहीं सौंपा जाता। जो लोग विद्युत चोरी करते हैं वे आज भी पूरी तरह से मजे मार रहे हैं और शरीफ लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है जिसमें विद्युत कटौती भी बर्दाश्त करना और चार गुने बिल भी भरना। फिर क्यों आम जनता विद्युत कटौती को बर्दाश्त करेगी पुलिस टॉप पिछले 2 दिन से जो हाल विद्युत विभाग ने कर रखा है उससे साफ जाहिर होता है कि अंधेर नगरी चौपाटी राजा की कहावत भी शर्मसार हो रही है। सिर्फ कागजी कार्यवाही करने के अलावा सरकार भी कुछ नहीं कर पा रही है। लंबे लंबे भाषण देने और ठाठ से अपने घर बैठ जाना यही सरकार की नीति दिख रही है पुलिस टॉप विद्युत कटौती के नाम पर अभी तक एक भी अधिकारी सरकार द्वारा सस्पेंड नहीं किया गया है। सिर्फ भाषण देकर वाहवाही बटोरने का काम सरकार पूरी तरीके से कर रही है और जनता के पास भी कोई दूसरा समाधान न होने के कारण सरकार को कोसने के अलावा कोई चारा नहीं दिखाई पढ़ रहा है। ऐसे शेख कब तक यूं ही प्रदेश की सरकार राम भरोसे चलती रहेगी इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles