16.5 C
Muzaffarnagar
Saturday, November 30, 2024

पीएम मोदी ने काशी नगरी को दी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की सौगात,186 करोड़ की आई लागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर काशी की जनता को समर्पित कर दिया है। रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर भारत और जापान की दोस्ती को और मजबूती प्रदान करेगा। पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे ने गंगा की सौगंध लेकर बनारस में अपने मजबूत रिश्तों की सुनहरी इबारत लिखी थी। काशी और जापान की कला संस्कृति का प्रतीक रुद्राक्ष दुनिया के सामने नित नए आयाम लिखेगा।

186 करोड़ की लागत से तैयार रुद्राक्ष शिवलिंग के आकार में बनाया गया है। जापानी और भारतीय वास्तु शैलियों का संगम वाले रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर की डिजाइन जापान की कंपनी ओरिएंटल कंसल्टेंट ग्लोबल ने तैयारी की है। निर्माण का काम भी जापान की ही फुजिता कॉरपोरेशन कंपनी ने किया है।
यहां बड़े म्यूजिक कॉन्सर्ट, कांफ्रेंस, नाटक हो सकेंगे और प्रदर्शनियां भी लगेंगी।

परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा अभेद्य होगी। प्रधानमंत्री के पांच स्तरीय सुरक्षा में रहने वाले एनएसजी कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स सहित 21 आईपीएस और 10 हजार से ज्यादा जवानों को कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी के लिए तैनात कर दिया गया है।

एसपीजी ने बुधवार को फ्लीट रिहर्सल के दौरान तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सुरक्षा इतनी चौक चौबंद बनाई गई है कि संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक सड़क मार्ग से गुजरने के दौरान ऊंची इमारतों और मकानों की छतों पर चार से पांच स्नाइपर तैनात किए गए हैं। इस रूट पर पड़ने वाले मोड़ पर बैरिकेडिंग के साथ ही जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एक तरह से किला बंदी कर दी गई है। सुरक्षा में तैनात जवानों द्वारा कई मकानों को भी खंगाला गया।

सुरक्षा में तैनात फोर्स को पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन में ब्रीफ करते हुए ड्यूटी के बाबत कड़ी हिदायत दी। उधर, बाबतपुर एयरपोर्ट से शिवपुर तक सुरक्षा की कमान संभालने वाले पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने भी हरहुआ स्थित लान में फोर्स को ब्रीफ करते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया।

एसपीजी अधिकारियों ने बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी, सिगरा और बीएचयू स्थित जनसभा स्थल के आसपास की सुरक्षा अभेद बनाने को लेकर सुबह से लेकर रात तक कई बार चक्रमण किया।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles