15.5 C
Muzaffarnagar
Thursday, November 28, 2024

देर रात बादल फटने से उत्तरकाशी के चार गांवों में मची तबाही

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के करीब चार गांवों ( मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी ) में रविवार देर रात कुदरत का कहर टूट पड़ा। मांडो गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। रात करीब 11 बजे गांवों में पहाड़ों, गदेरों और जलस्रोतों से भारी मात्रा में आए मलबे से कई घरों को खासा नुकसान पहुंचा। तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।

मांडो गांव के लगभग नौ घर मलबे की चपेट में आए हैं जिनमें कई लोगों और वाहनों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसटीएफ और पुलिस पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा निराकोट और पनवाड़ी में भी मलबा आने से खासा नुकसान पहुंचा है। गांव के देवानंद भट्ट ने बताया कि देर रात पानी के तेज प्रवाह के साथ मलबा उनके घरों तक पहुंच गया। किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला क्योंकि मौसम खराब होने की वजह से ज्यादातर लोग घरों में ही थे। उनकी पत्नी, भाभी और तीन साल की भतीजी उनके घर के मलबे में दब गए हैं।

 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। राज्य के बाकी हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles