25.4 C
Muzaffarnagar
Saturday, November 30, 2024

ऑस्ट्रेलिया सांसद ने की योगी की तारीफ, बोले- कोरोना से बचाव का बताएं हमें भी तरीका

विदेशों में भी सुर्खियों में दिखाई दिए योगी आदित्यनाथ कोविड प्रबंधन पर आस्ट्रेलियाई सांसद ने की योगी की तारीफ: बोले- कोई तरीका हो तो अपना मुख्यमंत्री हमें दे दीजिए.ऑस्ट्रेलिया सांसद क्रेग केली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सीएम योगी की तारीफ की. ऑस्ट्रेलियाई सांसद को यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदम इस कदर पसंद आए कि उन्होंने सीएम योगी से ऑस्ट्रेलिया की मदद करने को कहा है.

दरअसल क्रेग केली ने 10 जुलाई को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था, जो वायरल हो रहा है. क्रेग को उत्तर प्रदेश का कोरोना वायरस प्रबंधन मॉडल इतना पसंद आया कि वह सोशल मीडिया पर सीएम योगी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने लिखा, ‘भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में कोई रास्ता है कि वे हमें अपना सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों के लिए दे दें ताकि वह हमें आइवरमेक्टिन (दवा) की कमी से बाहर निकाल सकें। जिसने हमारे राज्य में निराशाजनक स्थिति पैदा कर दी है।’

साथ ही उन्होंने कहा कि क्रेग ने ट्वीट किया कि इसमें उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों के कुछ आंकड़े हैं। जे चैमी ने डेटा साझा किया और लिखा कि पिछले 30 दिनों में, भारत के 17 प्रतिशत आबादी वाले राज्य में 2.5 प्रतिशत मौत के मामले और एक प्रतिशत से भी कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में भारत की 9 फीसदी आबादी है और यहां 18 फीसदी कोरोना के मामले हैं और मरने वालों की कुल संख्या का 50 फीसदी यहीं से है. महाराष्ट्र भारत का फार्मा हब है और यूपी इवोरमेटिन के उपयोग में चैंपियन है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles