उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में कावड़ यात्रा शुरू करने की मंजूरी दे दी है. धामी सरकार ने सीएम योगी से विचार विमर्श कर लिया फैसला.
उत्तराखंड में इस साल होगी कावड़ यात्रा. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कावड़ यात्रा को लेकर एक अहम बैठक की थी, जिसमें उन्होंने राज्य में कांवड़ यात्रा की इजाजत दे दी है.कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच बातचीत हुई थी. जिसके बाद धामी ने यात्रा को हरी झंडी दे दी. अब यूपी और उत्तराखंड के सीएम कांवड़ यात्रा के संचालन को लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजेंगे |
बता दें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पिछले साल कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई थी. हाल ही में यहां पुलिस अधिकारियों की अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में भी यह राय बनी थी कि संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए फिलहाल कांवड़ यात्रा को स्थगित रखना चाहिए.
हर साल जुलाई में सावन का महीना आते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है, जो अगस्त की शुरूआत तक चलती है. इस एक पखवाड़े के दौरान उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लाखों शिव भक्त गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं. गंगा जल से वह अपने गांवों और घरों में शिव मंदिरों में ‘जलाभिषेक’ करते हैं.