मुज़फ्फरनगर, 13 मई (बु.)। लॉक डाउन के चलते आला अधिकारियों के निर्देश पर मुजफ्फरनगर जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर उच्च अधिकारी लगातार जनपद की सीमाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने मुजफ्फरनगर – सहारनपुर बॉर्डर पर स्थित रोहाना टोल टैक्स प्लाजा का निरीक्षण किया। एसपी सिटी ने टोल चेकिंग पॉइंट्स पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों तथा टोल प्लाजा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए। अनावश्यक कार्य से आने जाने वाले व्यक्तियों/वाहनों पर तत्काल कार्यवाही की जाए । साथ ही कहा कि यहां से गुजरने वाले बैंक, सफाई, अस्पताल आदि के कर्मचारियों का पास या आईडी कार्ड देख कर ही उन्हें भेजा जाए। जरूरी सामान लाने वाले वाहनों (खाद्य सामग्री, पेट्रोल) आदि एंबुलेंस व मेडिकल आपातकाल वाहनों के अलावा किसी भी अन्य वाहनों या व्यक्तियों को न जाने दिया जाए। साथ ही कोरोनावायरस से बचाव हेतु भी आवश्यक बातें सभी पुलिसकर्मियों तथा टोल कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने विस्तारपूर्वक बताई।