भोपा, 17 मई (बु.)। गांव किशनपुर में सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिसमें दोनों ओर से लाठी डंडे चलने से चार लोगों को चोटें आई हैं।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी युनुस ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि गत देर शाम को उसकी पुत्रवधु गुलफाना सरकारी हैंडपंप से पानी भरने गई थी, हैंडपम्प में पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने सबमर्सिबल डाल रखा है। गुलफाना पाइप हटाकर पानी भरने लगी तो आरोप है कि उसने गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबे की आवाज सुनकर उसके बेटे इरफान व शोएब आ गए तो आरोपी ने दो अन्य लोगों को बुला लिया। जिसके बाद तीनों ने उन पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर चोटें पहुंचा दी, जिसमें गुलफाना के गर्भवती होने के चलते उसकी हालत बिगड़ गई है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी।