नई दिल्ली, 13 मई (बु.)। कोरोना के चलते बने आर्थिक संकट से अर्थव्यवस्था को उभारने के लिए पीएम मोदी ने कल अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया था जिसकी विस्तृत जानकारी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगी। 20 लाख करोड़ रुपये के इस पैकेज के जरिए गरीबों, कारोबारियों, किसानों की मदद की जाएगी। इस बीच MSME सेक्टर यानी छोटे कारोबारी कई तरह की उम्मीदें लगाए बैठे हैं, इनकी कई तरह की मांग हैं जिसे वो सरकार से पूरा करवाना चाहते हैं।
केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कई कदम उठा रही है जिनमें सबसे अहम है ये 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज जो कि भारत की जीडीपी का 10 फीसदी है। पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से अपील की थी कि अब सबको ग्लोबल से लोकल बनना होगा। हमें कोरोना से जंग लड़नी है और देश को भी आगे बढ़ाना है।