नई दिल्ली, 12 मई (बु.)। लॉकडाउन 1,2,3 के बाद अब देश में लॉकडाउन 4.0 की घोषणा भी हो सकती है। आज पीएम मोदी पांचवी बार देश को संबोधित करने वाले हैं। अपने संबोधन में पीएम कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी देंगे। सूत्रों की माने तो लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान किया जा सकता है। इस चरण में आम जनता को थोड़ी ज्यादा छूट दी जा सकती है। साथ ही पीएम मोदी, देश के सामने सिलसिलेवार लॉकडाउन एग्जिट प्लान का ऐलान कर सकते हैं।
बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे चरण की मियाद 17 मई को पूरी हो रही है। कोरोना और लॉकडाउन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। लगातार 6 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने की वकालत की थी।