नई दिल्ली, 14 मई (बु.)। कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में ट्रेन सेवा शुरू तो कर दी गई है लेकिन अभी सामान्य पेसेंजर ट्रेनों की सुविधा फिलहाल बंद रहेगी। हालांकि इसका स्पेशल ट्रेनों और श्रमिक ट्रेनों पर असर नहीं पड़ेगा। रेलवे ने 30 जून तक की सभी टिकटें रद्द कर दी हैं और उनका रिफंड में भी दिया जा रहा है। लॉकडाउन की वजह से दो महीनों से ट्रेन सेवा पूरी तरह से ठप्प है ऐसे में जिन लोगों ने पहले ही टिकट बुक करवा दिए थे उनके टिकटों को रद्द किया गया है।
भारतीय रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जो कि राजधानी दिल्ली से देश के अन्य 15 शहरों को जोड़ेगी। 12 मई से ये ट्रेनें जोड़ी के हिसाब से चल रही हैं। तीन दिनों में इन ट्रेनों में हजारों लोग सफर कर चुके हैं।
स्पेशल ट्रेन के तौर पर जो गाड़ियां चलाई जा रही हैं वो सभी राजधानी हैं और उसमें सिर्फ एसी कोच ही हैं, साथ ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य गाइडलाइन्स को जारी किया गया है, जिनका पालन करना यात्री और स्टेशन कर्मचारियों के लिए जरूरी है।
वहीं दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष तौर पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो कि रोजाना करीब सौ ट्रेनें चल रही हैं। इन ट्रेनों में अबतक पांच लाख से अधिक मजदूरों को वापस पहुंचाया जा चुका है और लगातार ये सर्विस जारी है।