31.4 C
Muzaffarnagar
Wednesday, April 30, 2025

राहत पैकेज की तीसरी किस्त का ऐलान, सभी पशुओं का होगा टीकाकरण

नई दिल्ली, 15 मई (बु.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत की तीसरी किस्त में कृषि क्षेत्र पर फोकस किरते हुए कृषि के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त के बारे में जानकारी दी गई। वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र से जुड़े 11 और ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि के बुनियादी ढांचे को रफ्तार देने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के वित्तपोषण की सुविधा दी जाएगी, कृषि अवसंरचना परियोजनाओं को इसका लाभ मिलेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपये दिया जाएंगे, जिसमें कृषि से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे। इसके अलावा एग्रीग्रेटर्स जैसे प्राइमरी एग्रीकल्चर कॉआपरेटिव सोसाइटी (PACS), फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ), एग्रीकल्चर एन्टरप्रेन्योर्स और स्टार्ट अप आदि के लिए होगा।

वित्त मंत्री की ओर से किए गए ऐलान में कहा गया है कि फॉर्म गेट और एग्रीग्रेशन प्वाइंट के विकास को गति देने के लिए सस्ती और आर्थिक रूप से व्यवहार्य पोस्ट फसल प्रबंधन के बुनियादी ढांचे को तैयार किया जाएगा। यह फंड तुरंत उन्हें मुहैया कराया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस शॉर्ट टर्म फसल ऋण पर है जबकि दीर्घकालिक कृषि अवसंरचना में निवेश अक्सर पर्याप्त नहीं रहा है।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन वोकल फॉर लोकल को अमल में लाने के उद्देश्य से 2 लाख माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज की मदद के लिए एक योजना शुरू की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों में सुधार और खुदरा बाजारों के साथ एकीकरण जैसे मुद्दों पर फोकस किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मत्स्य क्षेत्र में समेकित, सतत, समावेशी विकास के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की जाएगी, इस कदम से 55 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और 1 लाख करोड़ रुपये का दोहरा निर्यात होगा।

साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि भारत में पशुधन को बढ़ाने के उद्देश्य से (भैंस, भेड़, बकरी और सुअर) 100% टीकाकरण के लिए 13,343 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ ‘राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम’ की शुरुआत की गई है। 15,000 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ सरकार ने पशुपालन अवसंरचना विकास निधि की घोषणा की।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles