31.7 C
Muzaffarnagar
Sunday, April 27, 2025

राष्ट्रपति भवन में फिर पहुंचा कोरोना, राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, 17 मई (बु.)। देश में कोरोना महामारी की चपेट में अभी तक कई पुलिस कर्मी और मेडिकल स्टाफ आ चुके हैं। ताजा मामला राष्ट्रपति भवन से आया है जहां कोरोना से फिर से दस्तक दे दी है। राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल एसीपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही उनके आसपास के कई लोगों को क्वारनटीन किया गया है।

इससे पहले राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले एक सफाई कर्मी की बहू कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। वह अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के कैंपस में ही रह रही थी। इसके बाद राष्ट्रपति कैंपस में रहने वाले 125 परिवारों को होम क्वारनटीन किया गया था।

सफाई कर्मी की बहू की मां की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। गांव में हुए उसके अंतिम संस्कार में सफाई कर्मी का पूरा परिवार शामिल हुआ था। इसके बाद पूरे परिवार को आइसोलेट किया गया था और उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। हालांकि बाद में सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन उसकी बहू की कोरोना जांच पॉजिटिव आई थी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles