प्रयागराज, 12 मई (बु.)। यूपी में सहायक टीचर भर्ती को लेकर अभ्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक लाख 46 हज़ार 60 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है। हालांकि अभ्यार्थी कल से अपना परीक्षा परिणाम देख पाएंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रिजल्ट जारी किया है।
बता दें कि इस परीक्षा में चार लाख 31 हजार 466 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। चार लाख नौ हजार 530 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुये थे। परीक्षा में 3 विवादित प्रश्नों पर सभी को बराबर अंक दिए गए हैं। इस परीक्षा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जनहित याचिका डाली गई थी। जिसपर हाईकोर्ट ने 6 मई को महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कट ऑफ तय करते हुए जल्द सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश सुनाया था।
गौरतलब है कि 6 जनवरी को 2019 को अध्यापक भर्ती की परीक्षा हुई थी। 8 जनवरी 2019 को चारों सीरीज की आंसर की जारी की गयी थी। वहीं 11 जनवरी को शाम छह बजे तक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आपत्तिया भेजी थीं।