43.8 C
Muzaffarnagar
Thursday, May 15, 2025

मुज़फ्फरनगर : दो किराना व्यापारियों को क्वारंटीन करने से अब छाया दहशत का माहौल

दो किराना व्यापारियों को क्वारंटीन करने से अब छाया दहशत का माहौल

मुज़फ्फरनगर, 8 मई (बु.)। जैसा की समाचार पत्रों में पिछले एक महीने से लगातार किराना व्यापारियों को सावधान रहने की चेतावनी बार-बार दी जा रही थी, लेकिन पैसा कमाने की होड़ में अब तक भी किसी किराना व्यापारी के कानों पर कोई जूं रेंगती नजर नहीं आ रही है। आपको याद दिला दें कि मुज फरनगर बुलेटिन द्वारा पिछले एक महीनें में किराना व्यापारियों को जगाने के लिए तीन बार यह समाचार प्रकाशित किया गया था कि किराना व्यापारी संभलकर रहे और यहां तक भी लिखा गया था कि कहीं किराना व्यापारी कोरोना की चपेट में ना आ जाये। शायद वहीं होता दिखाई पड़ रहा है, लेकिन अब भी किराना व्यापारियों के चेहरे पर शायद कोई शिकन ना आये, क्योंकि हमारे समाज में किसी को तब तक नसीहत नहीं मिलती, जब तक वह खुद किसी बड़ी घटना का शिकार ना हो जाये। घटना का शिकार होने से पहले हर व्यक्ति शेर होकर घूमता है और जैसे ही बीमारी उसे अपनी चपेट में लेती है, तो वह रोना-धोना शुरू कर देता है, लेकिन तब तक समय निकल चुका होता है और ऐसा ही धीरे-धीरे अब आये दिन दुकान खोलने की होड में लग रहे व्यापारियों के साथ होना शुरू हो रहा है। ईश्वर ना करें कि किसी भी व्यापारी के साथ कोई अनहोनी हो, लेकिन उससे पहले ही हम अपनी बंद आंखें खोल ले तो शायद ये हमारे परिवार व बच्चों के हित में होगा। अब आपको यह जानकारी देते हैं कि अभी नगर में कौन-कौन से व्यापारी को क्वारंटीन किया गया है। हालांकि प्रशासन द्वारा मीडिया को उक्त सूचनाएं कहीं से उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैै, लेकिन फिर भी किराना व्यापारियों को सावधान करने के लिए हम यह सूचना आपको उपलब्ध करा रहे हैं। किराना व्यापारियों में एक व्यापारी नुमाइश कै प व दूसरे जानसठ पुल उतरते ही लक्ष्मण विहार के व्यापारी है। याद रहे शहर में दो किराना व्यापारियों को क्वारंटीन करने की सूचना से किराना व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। किराना व्यापारियों में से एक नुमाइश कै प के व्यापारी जिनकी दुकान दुर्गा मन्दिर के ठीक सामने दुआ प्रोविजन स्टोर के नाम से है को क्वारंटीन कर दिया गया है। दुआ प्रोविजन स्टोर के पूरे परिवार को स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की टीम ने 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया है। उक्त परिवार के क्वारंटीन होते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल पनप गया और लापरवाही कर रहे क्षेत्र के लोग थोड़ा हौश में आये और आज नुमाइश कै प में लोग अपने घरों से बाहर निकलने से कतराते रहे। दूसरी ओर चार दिन पूर्व जानसठ पुल उतरते ही ज्योति किराना स्टोर के नाम से दुकान चलाने वाले मनोहर लाल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके देवपुरम स्थित आवास पर क्वारंटाइन कर दिया था। बताया जाता है कि अग्रसेन विहार के कोरोना पॉजिटिव युवक ने ज्योति प्रोविजन स्टोर से आटे की एक थैली खरीदी थी, जिसके चलते उक्त किराना स्टोर को बंद करा दिया और यहां भी क्षेत्र में दहशत का माहौल दिखाई दिया और लोग अपने-अपने घरों में ही सिमटे दिखाई पड़े। कुल मिलाकर किराना स्टोरों पर संक्रमण का साया धीरे-धीरे अब उजागर होने लगा है और यह आंकड़ा कब कितना बढ़ जाये, इसका आंकलन करना मुश्किल है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles