31.5 C
Muzaffarnagar
Sunday, May 11, 2025

मुठभेड में 15 हजारी बदमाश को किया घायल, बदमाश का साथी फरार, सिपाही हुआ घायल

मोरना, 12 मई (बु.)। इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाश का एक साथी फरार हो गया। मुठभेड के दौरान एक कांस्टेबल घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बदमाश पर लूट व चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर के जंगल में भोपा पुलिस ने पन्द्रह हजार के इनामी शातिर बदमाश को मुठभेड के दौरान घायल कर दिया। शातिर बदमाश टीटू बंगाली निवासी फिरोजपुर लूट के कई मामलों में वांछित चल रहा था। मुठभेड के दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार बदलाश की पहचान आजाद के रूप में हुई है। वहीं बदमाश की गोली लगने से शुक्रताल चैकी पर तैनात कांस्टेबल रविन्द्र अधाना घायल हो गया। मौके से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक जगपाल सिंह, बीरसिंह, गणेश कुमार शर्मा आदि रहे। क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर लूट व चोरी के आठ मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles